राज चौधरी ने चटकाए 9 विकेट, त्रिपुरा के खिलाफ पारी के अंतर से रेलवे की जीत

Tripura Pulse
2 Min Read

 रेलवे ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में त्रिपुरा के खिलाफ पारी और 117 रन से जीत दर्ज की। राज चौधरी इस मुकाबले के हीरो रहे, जिन्होंने मुकाबले में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वलसाड स्थित सरदार वल्लभाई पटेल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में त्रिपुरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 136 रन पर सिमट गई। इस पारी में बाबुल डे ने 42 रन, जबकि विजय शंकर ने नाबाद 44 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से राज चौधरी ने 9 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा, कुणाल यादव और आदर्श सिंह ने 2-2 विकेट निकाले। इसके जवाब में रेलवे ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 446 रन बनाए। इस पारी में मोहम्मद सैफ ने 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 158 रन बनाए, जबकि भार्गव मेराई ने 26 चौकों के साथ 160 रन जुटाए। इनके अलावा, कुश मराठे ने 78 रन टीम के खाते में जोड़े। त्रिपुरा की तरफ से अभिजीत सरकार ने सर्वाधिक 4 विकेट निकाले। रेलवे के पास पहली पारी के आधार पर 310 रन की बढ़त थी। इस लीड का असर विपक्षी टीम पर देखने को मिला। त्रिपुरा की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 193 रन ही बना सकी। इस टीम ने महज 82 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से स्वप्निल सिंह ने सेंतु सरकार के साथ छठे विकेट के लिए 72 गेंदों में 57 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही टीम फिर से बिखर गई।
इस पारी में त्रिपुरा की ओर से बाबुल डे ने 37 रन की पारी खेली, जबकि स्वप्निल सिंह ने 79 गेंदों में 41 रन बनाए। सेंतु सरकार ने 30 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से राज चौधरी ने 22.3 ओवरों में महज 35 रन देकर 5 विकेट निकाले, जबकि शिवम चौधरी को 3 सफलताएं हाथ लगीं

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »