आंद्रे रसेल के लिए तीन टीमें तैयार करेंगी पर्स खोलने का अल्टीमेट प्लान

Tripura Pulse
4 Min Read

दुनिया के सबसे खतरनाक क्रिकेटर्स में से एक आंद्रे रसेल को रिटेन न करके कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबको हैरान कर दिया. इसका मतलब ये कि अब रसेल साल 2014 के बाद पहली बार ऑक्शन में जाएंगे. बीते 12 सीजन से यह कैरेबियन ऑलराउंडर केकेआर का अहम हिस्सा था. ऐसे में अब जब कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया है तो कई फ्रेंचाइजी इस ऑलराउंडर के पीछे जाएगी |

16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में लोअर ऑर्डर के विस्फोटक बैटर और विकेटटेकर मीडियम पेसर को मुंहमांगी कीमत मिलनी तय है. ऐसे में चलिए आपको उन तीन टीम के बारे में बताते हैं, जो रसेल पर दांव लगा सकती हैं |

कोलकाता नाइटराइडर्स 

ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स आंद्रे रसेल को दोबारा अपनी टीम में लेने की कोशिश कर सकती है. केकेआर को बीते 12 सीजन में रसेल ने ऐसे अनगिनत मैच जिताए, जहां हार तय थी. रसेल का रिप्लेसमेंट मिलना असंभव है. वह सदी में एक बार पैदा होने वाले क्रिकेटर्स में एक हैं. खड़े-खड़े मैदान से बाहर छक्का मारने की क्षमता विरले ही बल्लेबाजों में होती है. वैसे तो आंद्रे रसेल की फीस 12 करोड़ रुपये थी, लेकिन उन्हें रिलीज करने से फ्रेंचाइजी को नीलामी के लिए अतिरिक्त 18 करोड़ रुपये मिल गए हैं, क्योंकि पिछले साल वह केकेआर के टॉप रिटेन प्लेयर थे, जिनकी कीमत 18 करोड़ रुपये थी. और अब यह राशि टीम के पर्स में जमा हो चुकी है. केकेआर 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच में रसेल को दोबारा खरीद सकती है |

चेन्नई सुपरकिंग्स

केकेआर (64.30 करोड़) के बाद अगर सबसे बड़ा पर्स लेकर कोई टीम उतर रही है तो वह चेन्नई सुपरकिंग्स (43.40) है. ऐसे में आंद्रे रसेल पर सीएसके की भी नजर होगी. सैम करन को रिलीज करने के बाद चेन्नई को एक विदेशी ऑलराउंडर की जरूरत है, इस स्पॉट पर रसेल से बेहतर विकल्प भला और कौन हो सकता है. रसेल की गेंदबाजी और बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी चेन्नई के प्लान में सटीक बैठ सकती है. रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में सीएसके का लोअर ऑर्डर कमजोर साबित हो सकता है. धोनी भी सिर्फ इक्का-दुक्का गेंद खेलने ही क्रीज पर आते हैं. चेपॉक की धीमी पिच पर अक्सर बल्लेबाज अटकते हैं, ऐसे में रसेल की मसल्स पावर और लॉफ्टेड शॉट्स उन्हें घातक बनाती है. साथ ही साथ 2-3 ओवर की गेंदबाजी एक्स फैक्टर देती है|

लखनऊ सुपरजायंट्स

डेविड मिलर को रिलीज करने और शार्दुल ठाकुर को मुंबई से ट्रेड करने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स को एक विस्फोटक फिनिशर की सख्त जरूरत है. कप्तान ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श जैसे खतरनाक खिलाड़ियों के साथ अगर आंद्रे रसेल भी लखनऊ सुपरजायंट्स में आ जाते हैं तो टीम बेहद संतुलित और खतरनाक हो जाएगी. आंद्रे का 200+ स्ट्राइक रेट वाली हिटिंग क्षमता किसी भी मैच को सिर्फ 10 गेंद में पलट सकती है. लखनऊ 22.95 करोड़ के साथ ऑक्शन में आएगी. बाकी टीम के बजट को देखते हुए इतना तो साफ है कि रसेल को लेकर असल लड़ाई कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ही होगी|

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »