गगनचुंबी इमारतों के लिए मशहूर दुबई में खुल रहा दुनिया का सबसे ऊंचा शाही होटल

Tripura Pulse
4 Min Read

दुबई,। गगनचुंबी इमारतों के लिए दुनिया भर में मशहूर दुबई अब एक और रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। यहां सिएल दुबई मरीना नाम का एक नया होटल तैयार हो रहा है, जो अपनी ऊंचाई को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह होटल 377 मीटर ऊंचा है और जल्द ही दुनिया के सबसे ऊंचे होटल का खिताब हासिल कर लेगा। यह होटल सिर्फ ऊंचाई के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी असाधारण सुविधाओं और पूरे दुबई के 360 डिग्री से दिखने वाले नजारों के लिए जाना जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 नवंबर यानी शनिवार को खुलने वाला यह होटल अमीरों के लिए एक ऐसी जगह बनने वाला है, जहां से पाम जुमेराह और दुबई के शानदार आकाश को देखना एक अद्भुत अनुभव होगा। ऐसे में अगर आप विलासिता और आसमान देखने वाले दृश्यों के बीच छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए ही बनी है। यह होटल सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि दुबई की शान है। यह अपनी रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई के कारण चर्चा में है।
सिएल दुबई मरीना को फर्स्ट ग्रुप ने तैयार किया है और इसका संचालन इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप के विग्नेट कलेक्शन के तहत किया जाएगा। यह होटल अपने डिजाइन, ऊंचाई और लग्जरी सुविधाओं के कारण पहले दिन से चर्चा में रहा है। इसमें 1,004 कमरे और सुइट हैं जो 82 मंजिलों में फैले हैं। इस जगह की खास बात यह है कि यहां हर कमरे से पाम जुमेराह और मरीना के खूबसूरत नजारे दिखाई देंगे। यहां रुकने का किराया करीब एईडी 1,310 करीब 30,000 रुपए से शुरू होकर एईडी 2,400 करीब 55,000 रुपए तक जाता है।
इस होटल का डिजाइन बहुत ही खास तरीके से किया गया है, जिसे नॉर नाम की मशहूर वास्तुशिल्प फर्म ने तैयार किया है। यह पूरी इमारत कांच से बनी है और इसके बीच में एक खुला प्रांगण है ताकि हर मंजिल पर प्राकृतिक रोशनी आसानी से पहुंच सके। इसकी सबसे खास बात है इसका रूफटॉप ऑब्जर्वेशन डेक, जहां से पूरे दुबई का 360° व्यू मिलता है, चाहे वह बुर्ज अल अरब हो, ऐन दुबई हो या मरीना बीच। इसके अलावा यहां से रात में दुबई की जगमग रोशनी देखना एक शानदार अनुभव होगा।
सिएल दुबई मरीना न सिर्फ ऊंचाई के लिए मशहूर है, बल्कि इसके अंदर मौजूद सुविधाएं भी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। यहां का टैटू स्काई पूल, जो लेवल 81 पर बना है और यह दुनिया का सबसे ऊंचा इन्फिनिटी पूल होगा। इसके साथ ही यहां का स्काई क्लब भी सबसे ऊंचा नाइट क्लब बनने जा रहा है। पहले यह रिकॉर्ड एड्रेस बीच रिजॉर्ट के पास था, जिसकी ऊंचाई 294 मीटर थी, लेकिन सिएल ने उसे पीछे धकेल दिया है। ये दोनों सुविधाएं मेहमानों को आसमान के करीब एक अनोखा और शानदार अनुभव देंगी।
होटल के अंदर हर तरह के लग्जरी रेस्टोरेंट्स और कैफे मौजूद हैं, जहां मेहमान दुनिया के बेहतरीन खाने का मजा ले सकते हैं। जहां मेहमान दुनिया के बेहतरीन व्यंजन और पेय का आनंद ले सकेंगे। होटल में हर मंजिल पर आधुनिक सुविधाएं हैं। इसका हर कोना इस तरह से डिजाइन किया गया है कि मेहमानों को बेहतरीन सुकून और शाही अनुभव जैसा महसूस होगा। खास बात यह है कि 15 नवंबर को खुलने से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »